RTPS Service Plus Bihar: जाति, आय, निवास ऑनलाइन आवेदन और डाउनलोड करें
RTPS Bihar Service Plus एक ऑनलाइन सरकारी पोर्टल है जो बिहार के नागरिकों को विभिन्न सरकारी सेवाएँ प्रदान करता है। पोर्टल लोक सेवाओं का अधिकार एवं अन्य सेवाओं (Right to Public Service) के लिए बिहार सरकार द्वारा Service Plus Bihar Online Portal को विकसित किया गया है।
Service Plus Bihar पोर्टल के माध्यम से बिहार के नागरिक बहुत आसानी से विभिन्न प्रमाणपत्रों जैसे जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाणपत्र, मृत्यु प्रमाणपत्र, और कैरेक्टर सर्टिफिकेट आदि प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, स्टेटस देख सकते हैं और प्रमाणपत्र सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।
निवास प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
आचरण प्रमाण पत्र
नॉन क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र - NCL Bihar Govt
नॉन क्रीमीलेयर प्रमाण पत्र - OBC Central Govt
RTPS Service Plus Bihar Portal क्या हैं?
RTPS Bihar Service Plus: आरटीपीएस (लोक सेवा का अधिकार) बिहार सरकार की एक पहल है जिसका उद्देश्य नागरिकों को सरकारी सेवाओं की समय पर और पारदर्शी डिलीवरी सुनिश्चित करना है। इस योजना के तहत, लोग विभिन्न सेवाओं जैसे जन्म प्रमाणपत्र, मृत्यु प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र और निवास प्रमाणपत्र आदि जैसे कई प्रमाणपत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और उनकी स्थिति ऑनलाइन देख सकते हैं तथा सर्टिफिकेट प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
इस पोर्टल के वजह से बिहार के नागरिकों को लोक सेवा केंद्र (RTPS Counter) / कार्यालय जाने की जरूरत नही हैं। वे ऑनलाइन माध्यम से ई-सेवाएँ प्राप्त कर सकते हैं। प्रणाली भ्रष्टाचार को कम करने और सरकारी कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए बनाई गई है। नागरिकों को अब सेवाओं के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ता है और उन्हें समय पर प्राप्त होता है। आरटीपीएस बिहार सेवा प्लस ने सरकारी सेवाओं को जनता के लिए अधिक सुलभ और सरल बना दिया है।
सेवा का नाम | Right to Public Service (RTPS) |
---|---|
ऑनलाइन पोर्टल के अन्य नाम | Service Online portal, RTPS 1, RTPS 2, RTPS 3, RTPS 4, 7, 9 |
ऑनलाइन सेवाएँ | आय प्रमाण पत्र, निवास, जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र, पेंशन सेवाएँ |
संपर्क | 18003456215 |
ईमेल | serviceonline.bihar@gov.in |
RTPS Service Plus Bihar के लाभ
- आरटीपीएस बिहार पोर्टल की ऑनलाइन आवेदन की सुविधा से बिहार के नागरिकों का बहुत समय बचेगा। नागरिकों को लोक सेवाओं से सम्बंधित कार्य के लिए सरकारी दफ्तर RTPS काउंटर के चक्कर काटने की कोई जरुरत नही हैं।
- RTPS पोर्टल यूजर फ्रेंडली हैं जिससे इससे पोर्टल के माध्यम से एप्लीकेशन प्रोसेस करना बहुत आसान और सरल हो जाता हैं।
- बिहार के नागरिको अनेकों प्रमाणपत्रों और सर्टिफिकेट के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- नागरिक अपने किये गए आवेदन की स्थिति खुद ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं।
- वोटर आईडी कार्ड
- इस डिजिटल प्रक्रिया के कारण सरकारी दफ्तरों में होने वाले भ्रष्टाचार में कमी हैं और बिना किसी परेशानी के लोगो का काम हो जाता हैं।
RTPS Bihar Portal के लिए पात्रता
- RTPS Service Plus Bihar Portal का उपयोग सभी भारतीय नागरिक कर सकते हैं इसके लिए आवेदक के पास भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र होना चाहिए
- इस पोर्टल को मुख्य रूप से बिहार के नागरिकों के लिए बनाई गई है इसलिए पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने वाला व्यक्ति बिहार का स्थाई निवासी होना चाहिए
RTPS Bihar Portal पर मिलने वाली Services
- जाति प्रमाणपत्र(Caste Certificate)
- निवास प्रमाणपत्र(Residential Certificate)
- आय प्रमाणपत्र(Income Certificate)
- जन्म प्रमाणपत्र(Birth Certificate)
- मृत्यु प्रमाणपत्र (Death Certificate)
आदि जैसे कई अनेको और प्रमाणपत्र ऑनलाइन RTPS Bihar Portal के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं।
जाति प्रमाणपत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज:-
- आवेदक का आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- ड्राइविंग लाइसेंस
- आवासीय प्रमाणपत्र
- बिजली बिल या किराया पर्ची
- वोटर आईडी कार्ड
- पैन कार्ड या पासपोर्ट
- हस्ताक्षर या ई-साईन
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
आवासीय प्रमाणपत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज:-
- आवेदक का आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- वोटर आईडी कार्ड
- हस्ताक्षर
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- राशन कार्ड आदि जरुरी हैं
इसके साथ आवासीय प्रमाणपत्र बनाने के लिए कुछ स्थिति में चरित्र प्रमाणपत्र (Character Certificate), जमीन के दस्तावेज, राशन कार्ड आदि भी मांगे जा सकते हैं।
आय प्रमाणपत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज:-
- आधार कार्ड
- इनकम प्रूफ
- आय प्रमाणपत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- इमेल आईडी
- मोबाइल नंबर आदि
जन्म प्रमाणपत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज:-
- जिस अस्पताल में जन्म हुआ है, उसका रजिस्ट्रेशन कोड
- माता-पिता का निवास प्रमाणपत्र
- मोबाइल नंबर
- पैन कार्ड
- माता-पिता के आधार कार्ड
- माता-पिता का विवाह प्रमाण पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- बैंक प्रमाण पत्र
- बिजली का बिल
- बच्चे के जन्म की तारीख
- अस्पताल से छुट्टी का प्रमाण पत्र आदि।
मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज:-
- इसके लिए मृत व्यक्ति का आधार कार्ड, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर (परिवार के सदस्य का) होना जरुरी हैं।
RTPS Bihar Portal Certificate अप्लाई कैसे करें
RTPS Portal Bihar के माध्यम से सर्टिफिकेट या प्रमाण पत्र अप्लाई करने के लिए आपको ऑफिसियल पोर्टल serviceonline.bihar.gov.in पर जाना हैं
होम पेज मेन्यु बार “ऑनलाइन आवेदन” विकल्प पर क्लिक करना हैं सामने तिन विकल्प दिखाई देंगे इनमे से जिस भी सेवा के लिए आवेदन करने हैं उसपे क्लिक करना हैं।

यहाँ आपको अंचल स्तर / ब्लॉक स्तर जाति प्रमाण आवेदन करने के बारें में बताई गई हैं। आपको जिस भी सेवा के लिए आवेदन करने हैं बिल्कुल इसी प्रकार से कर सकते हैं।
जाति प्रमाणपत्र अप्लाई करने के लिए लोक सेवाएँ विकल्प चुने फिर सामान्य प्रसाशन विभाग चुने फिर जाति प्रमाण-पत्र का निर्गमन विकल्प चुने और फिर “अंचल स्तर” विकल्प पर क्लिक करना हैं।

जाति प्रमाणपत्र आवेदन फॉर्म स्क्रीन पर खुल जायेगा। इस फॉर्म में आवेदक का विवरण / Details of Applicant भरना हैं।

इस फॉर्म में सबसे पहले लिंग/Gender का चुनाव करना हैं उसके बाद Applicant Name, Name of Father, Name of Mother, Name of Husband और स्थाई पता / Permanent Address को दर्ज करना हैं।
इसके बाद State Bihar का चयन करना हैं और फिर जिला / District, अनुमंडल / Sub-Division, प्रखंड / Block, स्थानीय निकाय का प्रकार / Type of Local Body > का चयन करना हैं।
सभी विकल्प सही चयन करने के उपरांत वार्ड संख्या / Ward Number, ग्राम (Village) / मोहल्ला (Town) , डाक घर / Post Office, थाना / Police Station, पिन कोड / Pin Code दर्ज करना हैं।
बॉक्स दिखाई दे रहा हैं जिसमे टिक करना हैं यदि ऊपर दिए गए पत्ता / Address सम्मान हैं जहाँ आप रहते हैं, तो उस स्थिति में इस बॉक्स में टिक कर देना हैं।
अब आवेदक का पासपोर्ट साइज़ फोटो अपलोड करना हैं। पेशा / Profession, वर्ग / Category, जाति/ Caste, उपजाति / Sub-Caste सेलेक्ट करना हैं।
स्व-घोषणा को पढ़कर समझ लेना हैं और I Agree विकल्प को टिक कर देना हैं। वर्ड वेरिफिकेशन कर लेना हैं उसके बाद Proceed बटन पर क्लिक करना हैं।


आवेदन फॉर्म प्रीव्यू होगा जिसमे दिए गए जानकारी का मिलान कर लेना हैं। उसके बाद आवेदक का एक कोई आईडी कार्ड अपलोड करना हैं और फॉर्म को सबमिट कर देना हैं।
फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट होने के तुरंत बाद ईमेल आईडी और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एप्लीकेशन नंबर आजायेगा।